कक्षा 12वीं भौतिकी: स्थिर विधुत विभव तथा धारिता बहुविकल्पीय प्रश्न

स्थिर विधुत विभव तथा धारिता

0%
8

"विद्युत विभव तथा संधारित्र" (Electric Potential and Capacitors) - 01

विषय :- "विद्युत विभव तथा संधारित्र" (Electric Potential and Capacitors) 01

प्रश्नों की संख्या:- 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

अनुमत समय :- 25 मिनट

कठिनाई स्तर :- मध्यम (Medium)

The number of attempts remaining is 2

1 / 20

1. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (eV)द्वारा मापा जाता है

2 / 20

2. विधुतीय विभव की विमा है –

3 / 20

3. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए

4 / 20

4. यदि पृथ्वी का त्रिज्या 6400 किलोमीटर है तो उसकी धारिता क्या होगी

5 / 20

5. किसी संधारित्र की धारिता व्युत्क्रमानुपाती होती है

6 / 20

6. समान धारिता के तीन संधारित्र को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर तुल्य धारिता 6µf है यदि समानांतर क्रम में जोड़ा जाए तो तुल्य धारिता होगी

7 / 20

7. प्रत्येक r त्रिज्या तथा qआवेश से आवेशित आठ छोटे बूंदों को मिलाकर एक बड़ा बूंद बनाया जाता है तो बड़े बूंद की स्थितिज ऊर्जा प्रत्येक छोटे बूंद की तुलना में –

8 / 20

8. किसी विधुतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विधुतीय क्षेत्र का मान –

9 / 20

9. A तथा B के बीच समतुल्य धारिता होगी

10 / 20

10. समान धारिता के N संधारित्र को पहले समानांतर क्रम में तथा फ़िर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाए तो बताइए कि दोनों अवस्था में धरिताओं का अनुपात क्या होगा

11 / 20

11. एक समानांतर पटिका संधारित्र के बीच में वायु मौजूद है और उसकी धारिता 8µf है यदि उन प्लेटो के बीच में एक 5 परावैद्युतांक वाले माध्यम को भर दिया जाए तथा उनके बीच की दूरी को आधी कर दिया जाए तो संधारित्र की धारिता क्या होगी

12 / 20

12. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा –

13 / 20

13. चित्र में प्लेट A पर आवेश होगा –

14 / 20

14. चालक जिसकी धारिता 20 mF है यदि उसे 1000 वोल्ट के विभव तक आवेशित किया जाए तो चालक की स्थैतिक ऊर्जा होगी

15 / 20

15. एक चालक की धारिता 3µf है  q आवेश देने पर इसका विभव 50 वोल्ट होता है तो q का मान ज्ञात करें

16 / 20

16. 2 μFतथा 4 μFके दो संधारित्र श्रेणीबद्ध हैं तथा इनके चरम सिरों पर 1200 का विभवांतर आरोपित किया जाता है। 2 μFवाले संधारित्र पर विभवांतर है –

17 / 20

17. 2 कलम्ब आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में 20 जूल कार्य की आवश्यकता होती है। इन दोनों बिन्दुओं के बीच वोल्ट में विभवान्तर है –

18 / 20

18. संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के लिए समान रहती है, वह है –

19 / 20

19. अलग-अलग त्रिज्याओं के दो गोलों पर समान आवेश दिये जाते हैं तो विभव होगा

20 / 20

20. c धारिता के संधारित्र को Q आवेश देने पर उसे पर संचित ऊर्जा U है यदि आवेश बढ़कर 2Q कर दिया जाए तो संचित ऊर्जा होगी

Please fill out the form to get a result.

Your score is

The average score is 64%

0%

Exit

PLEASE GIVE YOUR REVIEWS

0%
3

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा।

0%
4

"विद्युत विभव तथा संधारित्र" (Electric Potential and Capacitors) - 02

विषय :- "विद्युत विभव तथा संधारित्र" (Electric Potential and Capacitors) 02

प्रश्नों की संख्या:- 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

अनुमत समय :- 25 मिनट

कठिनाई स्तर :- मध्यम (Medium)

The number of attempts remaining is 2

1 / 20

1. वायु में पारा विद्युत सामथर्य का मन होता है

2 / 20

2. एक समांतर पट्टी का संधारित्र के धारिता के लिए निम्नलिखित में से कौन सही है

3 / 20

3. दो आवेशित वस्तुओं को जोड़ने पर उनके बीच विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है यदि उनके

4 / 20

4. पारा की N समान छोटी बूंद जिसकी प्रत्येक की धारिता कॉल है उन सभी को मिलाकर एक बड़ी बूंद बनाई जाती है तो बताइए की बड़ी बूंद की धारिता क्या होगी

5 / 20

5. निम्न में से कौन एक बेलंकर संधारित्र की धारिता के लिए सही है

6 / 20

6. यदि N सामान छोटी बूंदें मिलाकर एक बड़ी बूंदें का निर्माण करती हैं तथा प्रत्येक बूंदें की ऊर्जा समान है तो बड़ी बूंदें की ऊर्जा क्या होगी

7 / 20

7. n समरूप संधारित्र समानांतर क्रम में जुड़े हुए हैं उन्हें V विभव तक आवेशित किया जाता है अब उन्हें अलग-अलग करके श्रेणी क्रम में जोड़ दिया जाता है तो संयोजन की ऊर्जा

8 / 20

8. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं तो परिमाणी संधारित्र की धारिता क्या होगी

9 / 20

9. निम्न में से कौन एक गोलाकार संधारित्र की धारिता के लिए सही है

10 / 20

10. 64 समरूप बंदे जिनकी प्रत्येक की धारिता 5µf  है सब मिलकर एक बड़ी बूंद का निर्माण करते हैं तो बड़ी बूंद की धारिता क्या होगी

11 / 20

11. यदि c धारिता वाले n संधारित्र को श्रेणी क्रम में जोड़ दिया जाए तो समतुल्य धारिता होगी

12 / 20

12. किसी वस्तु का परावैद्युतांक नियतांक हमेशा अधिक होता है

13 / 20

13. एक फैराड बराबर होता है

14 / 20

14. C1 एवं C2 धरिताएं वाली दो संधारित्र को श्रेणी क्रम में जोड़ दिया जाए तो समतुल्य धारिता की मान होगी

15 / 20

15. यदि c धारिता वाले n संधारित्र को समांतर क्रम में जोड़ दिया जाए तो समतुल्य धारिता होगी

16 / 20

16. वायु में गोलीय चालक की धारिता अनुक्रमानुपाती होता है

17 / 20

17. एक संधारित्र के ऊर्जा के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सूत्र सही है

18 / 20

18. किसी आवेशित संधारित्र पर कुल आवेशों की मात्रा होती है

19 / 20

19. 1 मीटर त्रिज्या वाले एक धातु के गोले की धारिता होगी

20 / 20

20. परावैद्युत सामर्थ्य का विमीय सूत्र होता है

Please fill out the form to get a result.

Your score is

The average score is 66%

0%

Exit

PLEASE GIVE YOUR REVIEWS

0%
2

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा।

0%
3

"विद्युत विभव तथा संधारित्र" (Electric Potential and Capacitors) - 03

विषय :- "विद्युत विभव तथा संधारित्र" (Electric Potential and Capacitors) 03

प्रश्नों की संख्या:- 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)

अनुमत समय :- 25 मिनट

कठिनाई स्तर :- मध्यम (Medium)

The number of attempts remaining is 2

1 / 20

1. किसी चालक की धारिता का CGS  मात्रक होता है

2 / 20

2. वान डी ग्राफ जनित्र एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा हम.. …….उत्पन्न करते हैं

3 / 20

3. यदि दो समानांतर संधारित्र के पटि्काओं के बीच के दूरी को बढ़ाया जाए तो उसकी धारिता  ......... है

4 / 20

4. निम्न में से कौन से राशि प्रत्येक संधारित्र पर एक समान रहता है यदि संधारित्र को समानांतर क्रम में संयोजित किया जाए

5 / 20

5. विभव प्रवणता  बराबर होती है

6 / 20

6. किसी संधारित्र की धारिता निम्न में से कौन से कारक पर निर्भर नहीं करता है

7 / 20

7. अनंत पर विद्युतीय विभव का मान क्या होता है

8 / 20

8. किसी संधारित्र की धारिता का SI मात्रक होता है

9 / 20

9. यदि किसी समानांतर पट्टिका संधारित्र के बीच में किसी प्रवर्तन को रखा जाता है तो संधारित्र की धारिता

10 / 20

10. अगर दो आवेश के बीच दूरी बढ़ाई जाती है तो उसका विद्युतीय स्थितिज ऊर्जा

11 / 20

11. निम्न में से कौन धारिता का बीमा है

12 / 20

12. यदि एक कांच के छड़ को किसी दो समानांतर पट्टीका संधारित्र के बीच में रखा जाए तो उसकी धारिता

13 / 20

13. एक बिंदु आवेश का संविभवी पृष्ठ किस संरचना किस प्रकार की हो सकती है

14 / 20

14. विद्युतीय विभव बराबर होता है

15 / 20

15. संविभवी पृष्ठ किस तल में होगा यदि विद्युतीय क्षेत्र के दिशा धनात्मक  X अक्ष की ओर हो

16 / 20

16. कुलम पर वोल्ट बराबर होता है

17 / 20

17. दो विद्युतीय आवेश के बीच लगने वाला बल को नियंत्रित करने वाले नियम को कहा जाता है

18 / 20

18. एक बिंदु आवेश Q से R दूरी पर विद्युतीय विभव का मान होता है

19 / 20

19. विद्युतीय द्विध्रुव के निरक्षीय स्थिति में विद्युतीय विभव का व्यंजक होता है

20 / 20

20. +10µC एवं -10 µC के दो बिंदु आवेश वायु में परस्पर 40 Cm की दूरी पर रखे हैं तो निकाय के विद्युत स्थितिज ऊर्जा होगा

Please fill out the form to get a result.

Your score is

The average score is 80%

0%

Exit

PLEASE GIVE YOUR REVIEWS

0%
2

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा।

0%
0

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा।

Corporate OffIce

Street Number 4, Shahid Jasdev Singh Nagar,
Ludhiana, Punjab 141006

ABOUT US

OUR INITIATIVES

  • Classroom Coaching For IIT-JEE & NEET
  • Live / Online Classes for IIT-JEE & NEET
  • online Test Series for various examination
  • Books & Postal Package for IIT-JEE & NEET
  • Classroom Coaching For NTSE

Noticeboard

There is no notice.

NBS ACADEMY Education Zone | Developed By Rara Themes. Powered by WordPress.